Breaking News

Apple खरीदेगा Intel का चिप करोबार, 1 बिलियन डॉलर में होगा सौदा

नई दिल्ली: अमरीका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ( Apple ) के डिवाइस को तैयार करने में intel का बड़ा योगदान रहा है। अब एप्पल ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि वह चिप मेकर कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन के स्मार्टफोन मॉडल कारोबार के अधिकांश हिस्से को 1 बिलियन डॉलर में खरीदेगा। इस डील को लेकर एप्पल ने कहा है कि वह 17,000 से अधिक वायरलेस टेक्नोलॉजी पेटेंट लेगा और डील पूरा होने के बाद करीब 2,200 इंटेल कर्मचारियों को अपने अंदर काम देगा।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑनलाइन टू ऑफलाइन मॉडल पर करेगा काम, डिस्काउंट और कैशबैक का मिलेगा फायदा

बता दें इसी साल एप्पल ने क्वालकॉम ( Qualcomm ) के साथ मिल कर 5G स्मार्टफोन मॉडल के लिए साझेदारी की थी। इसके तुरंत बाद Intel ने 5G स्मार्टफोन मॉडल से बाहर निकलने की घोषणा कर दी थी। इसकी वजह से इंटेल ने कारोबार छोड़ने का फैसला किया। होने वाले इस डील को लेकर कंपनियों ने उम्मीद जताई है कि इसे इसी साल के चौथी तिमाही में पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स फ्री में कर सकते हैं 1 साल का कोई भी कोर्स, ईडी टेक शॉ एकेडमी के साथ की साझेदारी

यह भी पढ़ें: Vivo z1 pro आज फिर से होगा सेल के लिए उपलब्ध, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

इंटेल कॉर्पोरेशन अमरीकन टेक कंपनी है, जो चिप बनाने का काम करती है। इससे पहले Intel ने अपने एक ब्यान में कहा था कि वह अपने 5G नेटवर्क के लिए 4G और 5G पीसी के लिए काम करता रहेगा। उस दौरान कंपनी के सीईओ बॉब स्वान ने कहा था, "हम 5 जी और नेटवर्क के 'क्लाउडिफिकेशन' में अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन स्मार्टफोन मॉडेम के कारोबार में यह साफ हो गया है कि हम इसमें अपना कोई काम नहीं करेंगे।"

यह भी पढ़ें: अब पोस्टपेड और क्रेडिट कार्ड की तरह करें Paytm Postpaid का इस्तेमाल, बिना ब्याज के उठाएं 45 दिनों तक लाभ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LEC3Pf

कोई टिप्पणी नहीं