Breaking News

IPL: धोनी ने रियान को किया आउट, कभी उसके पिता को भी बनाया था शिकार


आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां युवा खिलाड़ियों को खूब मौका मिलता है। ऐसा ही एक गोल्डन चांस मिला है असम के युवा क्रिकेटर रियान पराग को। पराग को राजस्थान राॅयल्स टीम ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और रियान ने इस अवसर का भरपूर फायदा भी उठाया। पराग को चेन्नई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी खिलाया गया। पराग के लिए ये मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि वह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि सीएसके के खिलाफ पराग को धोनी ने ही कैच आउट किया। इसी के साथ माही ने 20 साल पुराना इतिहास दोहराया, जब धोनी ने पराग के पिता को भी स्टंप आउट किया था।रियान के पिता के साथ खेले थे धोनीरियान पराग के पिता पराग कुमार दास भी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं। साल 1999-2000 सीजन में धोनी ने बिहार के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लाॅस डेब्यू किया था। माही का पहला मैच असम के खिलाफ था और असम टीम की तरफ से पराग दास प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। असम की दूसरी पारी में पराग 30 रन बनाकर स्टंप आउट हुए थे और उनकी स्टंपिंग करने वाले कोई और नहीं एमएस धोनी थे। खैर साल गुजरते गए पराग दास तो क्रिकेट से रिटायर हो गए मगर माही आज भी खेल रहे। यही नहीं आईपीएल में तो वह पराग के बेटे रियान के साथ मैच खेल रहे।रियान और धोनी की पुरानी तस्वीर वायरलआईपीएल से पहले भी रियान पराग एक बार धोनी से मिल चुके हैं। हालांकि तब उनकी उम्र सिर्फ तीन साल थी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो तेजी से वायरल हो रही जिसमें एक तरफ माही नन्हें रियान के साथ नजर आ रहे तो दूसरी तरफ वह आईपीएल में युवा रियान के साथ खड़े है। बता दें ये बाईं ओर वाली तस्वीर रियान की मां ने खींची थी। ये फोटो तब की है, जब भारतीय क्रिकेट टीम गुवाहाटी मैच खेलने आई थी। मगर वो मैच बारिश के कारण रद कर दिया गया था। जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ शूटिंग रेंज जाकर मस्ती कर रहे थे। वहां पराग दास अपने बेटे के साथ थे।रियान ने केकेआर के खिलाफ जिताया मैच17 साल के रियान मौजूदा आईपीएल सीजन में छोटी मगर उपयोगी पारी खेल रहे हैं। केकेआर के खिलाफ एक मैच में रियान की 47 रन की पारी के बदौलत राजस्थान को तीन विकेट से जीत मिली थी। हालांकि रियान तीन रन से अर्धशतक से चूक गए थे क्योंकि वह हिटविकेट आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WdVjom

कोई टिप्पणी नहीं