Breaking News

राहुल ने कहा निकम्मी है असम की भाजपा सरकार


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आए दिन मोदी व भाजपा सरकार की आलोचना करने से नहीं चूकते हैं। चाहे राफेल सौदा हो या पुलावामा आतंकी हमला, अपने ट्वीट और भाषणों से भाजपा पर हमला करते रहते हैं। इस बार उनका ट्वीट असम में जहरीली शराब के कारण 150 लोगों की मौत पर आया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए भाजपा नेतृत्व वाली असम की सोनोवाल सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सरकार को उदासीन और असक्षम सरकार बताया है। गौर हो कि असम के दो जिलों में जहरीली शराब पीने से 150 लोगों की मौत हो गई है। यह आकंड़ा बीते 48 घंटों का है। बता दें कि जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की इतनी बड़ी संख्या पहली बार सामने आई है।राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि असम में जहरीली शराब पीकर 140 लोगों की असमय मौत असक्षम और उदासीन असम सरकार का ही नतीजा है। इसी के साथ ही उन्होंने मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजन को मुआवजे के तौर पर 2 लाख रुपए और अस्पताल में भर्ती लोगों के उपचार के लिए 50,000 देने की बात कही है। दूसरी ओर गोलाघाट और जोरहाट में अवैध देशी शराब के धंधे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tE8phM

कोई टिप्पणी नहीं