Breaking News

थसाना चानू ने सीनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की एस थसाना चानू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रविवार (24 फरवरी) को यहां महिलाओं के 64 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चानू ने कुल 212 किग्रा (स्नैच में 90 और क्लीन एवं जर्क में 122 किग्रा) भार उठाया। रेलवे की राखी हल्दर (204 किग्रा) ने रजत और हरियाणा की अंजू चौहान (202 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं के 71 किग्रा में पंजाब की सरबजीत कौर ने 213 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया। मिजोरम की लालचेनहिमी (207 किग्रा) ने रजत और मणिपुर की के सरजूबाला (202 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया।पुरुषों के 67 किग्रा में सेना के गुलाम नवी ने जबकि महिलाओं के 76 किग्रा में पंजाब की मनपीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ix4nSG

कोई टिप्पणी नहीं