उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 58 रन से हराया
तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (17 रन देकर चार विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर अंकित चौधरी की शानदार गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में रविवार को यहां त्रिपुरा को 58 रन से हराया। उत्तराखंड ने भी में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पुदुच्चेरी पर दस रन से जीत दर्ज की। यह उसकी लगातार तीसरी जीत है जिससे वह 12 अंक के साथ ग्रुप ई में शीर्ष पर बना हुआ है। पालम बी स्टेडियम में खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश ने प्रियम सिंह (नाबाद 59) और रिंकू सिंह (नाबाद 52) के बीच पांचवें विकेट के लिये 78 रन की अटूट साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 184 रन बनाये। त्रिपुरा की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 126 रन ही बना पायी।इसी मैदान पर बड़ौदा ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया। हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 131 रन ही बना पायी। बड़ौदा ने छह विकेट पर 134 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड ने पालम ए मैदान पर अपने छह विकेट पर 141 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। पुदुच्चेरी की टीम पारस डोगरा के 53 रन के बावजूद नौ विकैट पर 131 रन ही बना पायी। एक अन्य मैच में सेना ने महाराष्ट्र को छह विकेट से हराया। महाराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 116 रन ही बना पायी। सेना ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से रवि चौहान ने 52 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nwk3Vm
कोई टिप्पणी नहीं