Breaking News

खरीदने से पहले यहां जानें Tata Harrier बेस्ट है Mahindra XUV 500

हाल ही में टाटा मोटर्स ने ( Tata Motors ) ने भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा हैरियर ( tata harrier ) को लॉन्च किया है। नए OMEGARC प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई इस एसयूवी का मुकाबला भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 500 ( Mahindra XUV 500 ) से होगा। आइए जानते हैं टाटा की ये नई एसयूवी ज्यादा बेहतरीन है या पिर महिंद्रा एक्सयूवी 500 ज्याद शानदार है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की करें तो टाटा हैरियर में 2.0 लीटर का क्रायोटेक 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 140 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। फिलहाल इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। टाटा हैरियर में 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा एक्सयूवी500 ( Mahindra XUV500 ) में 2179 सीसी का 4 सिलेंडर वाला 16वी एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो कि 155 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी फिलहाल मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आती है। माइलेज की बात की जाए तो Mahindra XUV500 प्रति लीटर डीजल में 14 किमी का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस एसयूवी में 70 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Tata Harrier में ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट्स, ऑफ रोड एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल विद ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, रोलओवर मिटिगेशन और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी 500 में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो टाटा हैरियर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.69 लाख रुपये है।
कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा एक्सयूवी500 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.56 लाख रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TdGZKZ

कोई टिप्पणी नहीं