Breaking News

कूच बिहार ट्राफी मैच: मनीष के दोहरे शतक से उत्तराखंड मजबूत


उत्तराखंड की टीम ने कूच बिहार ट्राफी मैच की पहली पारी में नागालैंड पर 228 रनों की बढ़त बना ली है। सलामी बल्लेबाज मनीष की 203 रनों की पारी के दम पर उत्तराखंड ने 395 रनों पर पारी को घोषित कर दिया। देहरादून की तनुष क्रिकेट एकेडमी में शुरू हुए मुकाबले में दूसरे दिन उत्तराखंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। पहले दिन की 61 रनों की पारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सूझबूझ से भरी पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी बनाई। सलामी बल्लेबाज सनयम ने 167 गेंदों में 131 व मनीष ने 255 गेंदों में 203 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अवनीश सुधा 24 व गौरव जोशी 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उत्तराखंड ने 84.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर 395 रनों पर पारी को घोषित किया। सिक्किम के लिए आदर्श ने दो व अनवेश ने एक विकेट लिया। पहली पारी मात्र 167 रनों पर सिमटी सिक्किम टीम को दूसरी पारी की शुरुआत में दो झटके लगे। सिक्किम ने दूसरे दिन 15.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 57 रन बनाए। ओम सैनी ने नाबाद 46, अविनाश ने दो, अनवेश शून्य रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए जगमोहन व इरफान ने एक-एक विकेट लिया। सीके नायडू ट्रॉफीउत्तराखंड की टीम ने सीके नायडू ट्रॉफी में पहले दिन पांच विकेट गंवाकर 201 रन बना लिए हैं। नागालैंड के शुभम ने तीन व नागहों ने दो विकेट चटकाए। देहरादून के गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड व नागालैंड के बीच सीके नायडू ट्रॉफी का मुकाबला शुरू हुआ। नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम को सलामी बल्लेबाज सागर व कमलेश कन्याल ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। सागर ने (32) व कमलेश ने (33) रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान अजित सिंह रावत व सौरभ चौहान ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन अजित सिंह रावत (30) व सौरभ चौहान (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज पीयूष जोशी व दिनेश पंवार ने अपना विकेट सुरक्षित रख शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले दिन के स्टंप उखड़ने तक दिनेश पंवार ने 40 व पीयूष जोशी ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली। नागालैंड के लिए शुभम ने 35 ओवर में 94 रन देकर तीन विकेट व नागहों ने 17 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SxPwrV

कोई टिप्पणी नहीं