Breaking News

अब चोरी होने के बाद भी मिल जाएगी आपको कार, ही लगवाएं ये सस्ता डिवाइस

नई दिल्ली: अगर आप कार चलाते हैं और इसे लंबी ट्रिप्स पर ले जाते हैं तो आप जब इस कार को किसी सूनसान जगह पर पार्क करते होंगे तो आपको इसके चोरी होने का डर जरूर सताता होगा, दरअसल आजकल हाईटेक गैजेट्स की मदद से चोर आसानी से कार को चुरा लेते हैं लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी दिखाएं तो कार चोरी से बचा जा सकता है यहां तक की अगर आपकी कार चोरी भी हो जाती है तो आप उस तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा बस आपको अपनी कार में कुछ डिवाइस लगवाने हैं और इतने भर से ही आपका काम हो जाता है।

ये हैं वो गैजेट्स

कार जीपीएस

आजकल बहुत सारी कारों में जीपीएस पहले से लगा हुआ आता है लेकिन आप अगर कोई पुरानी कार इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आपको जीपीएस नहीं मिलता है ऐसे में आप इसे बाहर से खरीदकर ऐस में आप इसे बाहर से लगवा सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है, तो अगर आप चाहते हैं कि आपको आपकी कार की पल-पल की लोकेशन मिलती रहे तो अपनी कार में आज ही जीपीएस ट्रैकर लगवा लें, इसमें आपको 2 से 4 हज़ार का खर्च आता है।

डैश बोर्ड कैमरा

लोग आजकल अपनी कार में डैश बोर्ड कैमरा जरूर लगवाते हैं, ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि डैशबोर्ड कैमरा में एक-एक सेकेंड की वीडियो रिकॉर्ड होती रहती है और अगर आपका कैमरा वाईफाई वाला है तो आप अपने स्मार्टफोन पर लाइव देख सकते हैं कि आपकी कार को कहा ले जाया जा रहा है, ऐसे में चोरी होने की स्थिति में आपको कार आसानी से मिल जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2s6qDHY

कोई टिप्पणी नहीं