Breaking News

रणजी ट्राफीः रसूल की कप्तानी पारी से जम्मू कश्मीर ने असम को हराया


कप्तान परवेज रसूल (67) और शुभम खजूरिया (67) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच में तीसरे दिन असम को चार विकेट से शिकस्त दी। जीत के लिए 230 रन का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की शुरूआत खराब रही। उसने 21 रन पर तीन और फिर 64 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया। इसके बाद रसूल और खजूरिया ने 111 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रसूल ने इस दौरान 87 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए। खजूरिया ने 194 गेंद में आठ चौके की मदद से 67 रन बनाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद इरफान पठान ने नाबाद 33 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की।रसूल मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने असम की दूसरी पारी में तीन विकेट भी चटकाए थे। असम की ओर से अरुप दास ने दूसरी पारी में तीन और मृण्मय दत्ता ने दो विकेट लिये। दोनों टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Aq135x

कोई टिप्पणी नहीं