Breaking News

घोष और बोस की पारी ने त्रिपुरा को संभाला


विशाल घोष (61) और उदियान बोस (नाबाद 73) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी से त्रिपुरा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच में झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट पर 146 रन बना लिए। त्रिपुरा की टीम अब भी झारखंड की पहली पारी के आधार पर 10 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हैं। दिन का खेल खत्म होते समय उदियान बोस के साथ निरूपम सेन चौधरी सात रन बनाकर खेल रहे थे।इससे पहले झारखंड ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 307 रन से की। कल 136 रन पर नाबाद रहे सलामी बल्लेबाज कुमार देवब्रत के 150 और कप्तान इशान किशन के 39 रन से टीम ने आल आउट होने से पहले 409 रन बनाए। नीलांबुज वत्स त्रिपुरा के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने ने 50 रन देकर पांच विकेट लिए।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Swt3eN

कोई टिप्पणी नहीं