Breaking News

असम, आंध्र, भोपाल और पटियाला सेमीफाइनल में


असम, आंध्र, भोपाल और पटियाला ने 9वीं महिला हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (बी डिविजन) के क्वार्टरफाइनल में बुधवार को अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भोपाल ने बेंगलुरु को 11-1 से पराजित कर दिया। भोपाल की तरफ से मीनू रानी और वर्तिका रावत ने दो-दो गोल किए। दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में असम ने केरल को 2-1 के अंतर से हराया। असम की तरफ से मिल्का सुरीन और मार्टिना झारिया ने एक-एक गोलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके बाद तीसरे क्वार्टरफाइनल में आंध्र ने तमिलनाडु को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। आंध्र की तरफ से संध्या बालागोंडा ने दो गोल किए। चौथे और आखिरी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पटियाला की टीम ने खेल प्राधिकरण गुजरात हॉकी अकादमी को 5-0 से पटखनी दी। पटियाला की तरफ से कप्तान नवजोत कौर और सुखमंदर कौर ने दो-दो गोल किए। भोपाल और असम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आंध्र का सामना पटियाला से होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार एक फरवरी को खेले जाएंगे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rs96nZ

कोई टिप्पणी नहीं