Breaking News

साईं के भक्तों को भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, देखें ये वीडियो


रेलवे साईं भक्तों के लिए बड़ा तोहफा लाया है। अब शिरडी जाने वाले भक्त रेल टिकट की बुकिंग के साथ ही साईं बाबा के दर्शन का टिकट भी करा सकेंगे। अगर आप दर्शन के लिए टिकट बुक कराना चाहते हैं तो शिरडी साईं नगर, कोपरगांव, मनमाड, नासिक और नागरसोल रेलवे स्टेशन के लिए ई- टिकट बुक करने पर आप साईं दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे की इस सुविधा की शुरुआत 26 जनवरी से होगी। साईं दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट की वैधता ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से लेकर 48 घंटे तक मान्य होगी। बता दें कि हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग साईं बाबा के भक्त हैं। साईं बाबा का मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में है। शिरडी के साईं मंदिर में सबसे ज्यादा चढ़ावा आता है। साईं की समाधि पर रोज हजारों की तादाद में भक्त आते हैं। मंदिर सुबह 4 बजे खुल जाता है। 5 बजे आरती होती है और सुबह 5.40 से श्रद्धालु दर्शन करना शुरू करते हैं। रात 10.30 बजे दिन की अंतिम आरती के बाद एक शॉल साईं की विशाल मूर्ति के चारों ओर लपेट दी जाती है और साईं को रुद्राक्ष की माला पहनाई जाती है। इसके बाद मूर्ति के पास एक गिलास पानी रख दिया जाता है और मच्छरदानी लगा दिया जाता है। रात 11.15 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया जाता है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RbH4wJ

कोई टिप्पणी नहीं