Breaking News

मात्र 70 रुपये में मिल रहा ये 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन

नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी Oppo ने 70वें रिपब्लिक डे के मौके को ख़ास बनाने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी के इस ऑफर के तहत oppo r17 pro को सिर्फ 70 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। साथ ही इसकी खरीदारी पर ग्राहकों को सुपर VOOC कार चार्जर भी मुफ्त में दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा ग्राहक 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2019तक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे इस स्मार्टफोन को 70 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo R17 Pro कीमत और ऑफर्स

इस ऑफर के लिए कंपनी ने बजाज फानेंस के साथ साझेदारी की है जिसके तहत ग्राहक मात्र 70 रुपये के डाउन पेमेंट पर R17 Pro स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। ग्राहकों को बाकी की राशि को 6 ईएमआई में हर महीने 7,653 रुपये के रुप में देने होंगे। हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत 45,990 रुपये है जिसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिंट मिलेगा।

Oppo R17 Pro स्पेसिफिकेशंस

इस हैंडसेट में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19.5:9 है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 SoC पर आधारित है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए फोन में 3700एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Oppo R17 Pro कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर अपर्चर f/1.5 के साथ दिया गया है, दूसरा 20-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा और तीसरा 3D TOF डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूल सिम-कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और 4G LTE के साथ VoLTE दिया गया है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें: 48MP कैमरे के साथ Honor View 20 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें भारत में कब आएगा स्मार्टफोन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T9JygW

कोई टिप्पणी नहीं