Breaking News

रणजी ट्रॉफी 2018-19ः झारखंड ने त्रिपुरा को कराया संघर्ष


त्रिपुरा ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2018-19 के ग्रुप सी मैच के शुरूआती दिन स्टंप तक आठ विकेट गंवाकर 247 रन बना लिये। झारखंड ने टॉस जीतकर त्रिपुरा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। त्रिपुरा के लिये शीर्षक्रम में सिर्फ उदयन बोस ने 44 रन की पारी खेली, जबकि राजीब साहा स्टंप तक 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे। दूसरे छोर पर उनके साथ सौरभ दास दो रन बनाकर खेल रहे थे।राहुल शुक्ला ने 38 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि आशीष कुमार और अनुकूल राय ने दो दो विकेट हासिल किए। झारखंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। त्रिपुरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 11वें ओवर में सलामी बल्लेबाज एसएम सिंघा (14) को आशीष शुक्ला की गेंद पर राहुल शुक्ला ने लपक लिया। उसके बाद बीबी घोष व उदयन बोस ने मिलकर पारी को संवारा। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट की साझेदारी में 63 रन जोड़े। बीबी घोष ने 36 रन बनाए, वहीं उदयन बोस ने 81 गेंद पर चार चौके व तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए। यह जोड़ी टूटते ही एक बार फिर त्रिपुरा की पारी लड़खड़ाने लगी।एनएन सेन (11) व कप्तान प्रत्युष सिंह (8) सस्ते में ही पेवेलियन लौट गए। चोटिल होने के कारण 35 रन बनाकर एनएन सेन पेवेलियन लौट गए। हरमीद सिंह चार रन ही बना पाए। नीलांबुज वत्स ने तीन चौके व एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। आरएच साहा ने नीलांबुज का अच्छा साथ दिया और तीन चौके की मदद से 43 रन बनाए। राणा दत्ता 21 रन ही बना पाए थे कि आशीष कुमार की गेंद पर इशांक जग्गी ने उन्हें लपक लिया। झारखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल शुक्ला ने तीन विकेट लिए, वहीं आशीष कुमार व अनुकूल राय ने दो-दो विकेट लिए। एस नदीम को एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2QfGBcJ

कोई टिप्पणी नहीं