Breaking News

OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

नई दिल्ली: Oneplus के अपग्रेड वर्जन को आज भारत में रात 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले oneplus 6t को न्यूयॉर्क में पेश किया गया है। भारत मेें इसे उतारने पर पहले आज हम इसकी खूबियों को लेकर चर्चा करेंगे कि आखिर में ऐसा कौन-कौन से फीचर्स इनमे है जो यूजर्स को बेहद ही पसंद आने वाले है या फिर वो इसे खरीदने के लिए प्रभावित होने वाले है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसको लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है।,

OnePlus 6T को न्यूयॉर्क में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत $549 (लगभग 40,300 रुपये), $579 (करीब 42,500 रुपये) और $629 (लगभग 46,200 रुपये) रखी गयी है।

फोन के खासियत की बात करें तो OnePlus 6T को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिट के साथ उतारा गया है। 0.4 सेकेंड में फेस अनलॉक फीचर काम करेगा। हालांकि अन्य फीचर्स में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा। आइए जानते है कि आखिर क्यो OnePlus 6T वनप्लस 6 पर भारी पड़ने वाला है।

OnePlus 6T में 6.41 इंच (1080 x 2340) पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका वजन 185 ग्राम है। वहीं OnePlus 6 में 6.28 इंच (1080 x 2280) पिक्सल का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसका वजन 177 ग्राम है। OnePlus 6T में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है, जबकि OnePlus 6 में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि दोनों फोन फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करते हैं। दोनों ही फोनों में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus 6T में फोटोग्राफी के डुअल-LED फ्लैश के साथ रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। ये 60fps तक 4K वीडियोज शूट कर सकता है, जबकि फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह EIS को सपोर्ट करता है। वहीं वनप्लस के बैक में 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 का दो रियर कैमरा और फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऐसे में देखा जाए तो कैमरे में ज्यादा अंदर नहीं है।

OnePlus ने अपने दोनों फोन को 6GB 8GB रैम में पेश किया है। दोनों ही फोनों में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802ac (डुअसल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C (v2.0) का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 6 के 6जीबी रैम की कीमत 35,000 रुपये और 8जीबी रैम का 40,000 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ABJq35

कोई टिप्पणी नहीं