Breaking News

Meghalaya में बड़े झटके के बाद कांग्रेस नेता ने दिया ये बयान


मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डीडी लपांग ने मंगलवार को कहा है कि कुछ विधायकों के दूसरी पार्टी में चले जाने से सत्ताधारी पार्टी पर कोर्इ नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि जो लोग पार्टी के साथ सहज नहीं महसूस कर रहे थे, वे चले गए आैर जो खुद से गए है वे अपने साथ कुछ लेकर नहीं गए है क्योंकि कांग्रेस के असली समर्थक पार्टी के साथ है। लपांग ने कहा इसका कोर्इ नकारात्मक प्रभाव कांग्रेस पार्टी पर नहीं पड़ेगा। लपांग ने कहा है कि वे अपनी पार्टी के विचारधाराआें आैर सिद्धांतों को मानते हैं आैर जिनका कोर्इ सिद्धांत नहीं है वह इधर उधर जायेगा। आपको बता दें कि कांग्रेस के सात विधायकों ने मेघालय विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है आैर ये सभी फरवरी में प्रस्तावित चुनाव दूसरी पार्टियों से लड़ेंगे। हेक ने मंगलवार काे इस्तीफा दिया आैर वे भी आैपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। लिंग्दोह,तिनसोंग, यम्बोन, स्नियाभलांग आैर नगैंतलांग यूडीपी के विधायक रेमिंगटन पिंगा्रेप आैर निर्दलीय होपफुल आैर मुखिम आैपचारिक रूप से एनपीपी में शामिल हो गए है। कांग्रेस के पूर्व विधायक पीएन सीएम ने भी इस्तीफा देकर पीडीएफ का दामन थाम लिया है। सिएम खासी हिल्स स्वायत्तशासी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी भी है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qiXton

कोई टिप्पणी नहीं