Breaking News

हनीमून को भरपूर एंजॉय करना है तो पार्टनर के साथ करें इन रोमांटिक जगहों की सैर


शादी के बाद हर कपल घूमने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव करता हैं जो बहुत ही रोमांटिक हो और एक-दूसरे के लिए समय दे पाए। अगर आपकी भी नई शादी हुई है और आप भी ऐसी जगह के चुनाव की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको देश की कुछ ऐसी ही रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप अपने हनीमून को भरपूर एंजॉय कर सकते हैं।गोवा गोवा मैरिड कपल्स के लिए काफी मशहूर प्लेस है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ ब्लू क्लियर वाटर, लश ग्रीन और नेचुरल सीनिक ब्यूटी, बीचेज, नाइट लाइफ, सभी कुछ एन्जॉय कर सकते है।केरल केरल न्यूलीवेड्स के लिए पैराडाइज है। कोस्टल एरिया होने की वजह से ये इंडिया का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है। केरल में बैकवाटर्स, बीचेस, कोलोनियल हेरिटेज, वाटरवेज में बोटिंग सभी कुछ बहुत रोमांटिक है।राजस्थान रॉयल हनीमून की सोच रहे है तो राजस्थान में मौजूद जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और पुष्कर खूबसूरत महल और तालाबों के लिए फेमस हैं। यहां आकर आपके हर एक पल यादगार बन जाएगा। अंडमान अंडमान में खूबसूरत ब्लू बीचेस और घने हरे-भरे जंगल इसकी खासियत है। यहां आकर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते है। अंडमान में क्रिस्टल ब्लू पानी और क्लीन बीचेस जैसे नील, हैवलॉक, नॉर्थ बे और रॉस बीचेस पर समय बिताने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते है। ऊटी ऊटी को Queen of the Nilgiris कहा जाता है। यहां घने जंगल, खूबसूरत पहाड़ और सालभर अच्छा मौसम हनीमूनर्स में पॉप्यूलर बना है। नीलगिरी की टॉय ट्रेन इस ब्यूटी को और भी खूबसूरत बना देती है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xOSe3X

कोई टिप्पणी नहीं