Breaking News

भाजपा के हार की वजह बनी एक लड़की, गंवानी पर सकती है सत्ता, गिर सकती है सरकार


10 विधानसभा सीटों के लिए 28 मई को हुए उप चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बीजेपी विरोधी दलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्ष एकता की ताकत को और भी बल देने का काम किया। इस बीच मेघालय में आम्पाति विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा पा लिया है। ऐसे में कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने का दावा कर सकती है। गौर हो कि 60 सदस्यीय विधानसभा में अब कांग्रेस के 21 विधायक हैं जो एनपीपी से एक अधिक हैं। वहीं फिलाहाल राज्य में एनपीपी क्षेत्रीय दलों, निर्दलीयों और भाजपा गठबंधन की सरकार सत्ता में हैं, लेकिन अब जब कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन गई हैं, जिसके बाद राज्य में कर्नाटक के तर्ज पर यहां भी सरकार बनाने देने की मांग की जा रही है। हालांकि फिलहाल ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसका भारी खामियाजा बीजेपी को उठाना होगा, जो फिलाहाल राज्य की सत्ता में साझेदार है।आपको बता दें कि मेघालय के अम्पाती सीट के लिए उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा समर्थित नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवारों के बीच था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में दांव खेल रहे थे, लेकिन इनसभी को मात देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने नेशनल पिपुल्स पार्टी के सीजी मोमिन को 3,191 वोटों से हराते हुए अपनी जीत तय की है।बता दें कि मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पिता मुकुल संगमा के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर बेटी मियानी डी शिरा ने जीत दर्ज की है। इससे पहले हुए मेघालय विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीत दर्ज किए थे, जिसके कारण उन्होंने एक सीट छोड़नी पड़ी थी। जो अब उपचुनाव के बाद फिर से कांग्रेस के खाते में जुड़ गई है

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P9WQaZ

कोई टिप्पणी नहीं