Breaking News

BJP ने कांग्रेस से लिया एेसा बदला, इस राज्य में कर दी ऐसी हालत


मेघालय की अंपाति विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत ने उसे राज्य की सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बना दिया है। हालांकि यह बात अलग है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी कांग्रेस कर्नाटक में बीजेपी की तरह ही विपक्ष में बैठी है। गुरुवार को आए विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने मेघालय की अंपाति विधानसभा सीट जीत ली है। इस सीट पर मिआनी के पिता मुकुल संगमा के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया गया था।घोषित परिणाम के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 21 विधायक हो गये हैं जोकि सत्ताधारी एनपीपी से एक सीट ज्यादा है। राज्य में एनपीपी के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार है जिसमें बीजेपी के 2, यूडीपी 6, पीडीएफ 4, एचएसपीडीपी 2, एनसीपी 1 और 2 अन्य विधायक शामिल है। गठबंधन की संख्या 37 है, जो कि बहुमत के 31 के आंकड़े से काफी ज्यादा है। मुख्य चुनाव अधिकारी एफ आर खरकोंगोर ने मीडिया को बताया, कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने 3191 मतों से चुनाव जीत लिया। मिआनी के खाते में जहां 14,259 मत आए वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी एनपीपी प्रत्याशी क्लेमेंट जी मोमिन को कुल 11,069 वोट मिले। उन्होंने बताया कि तीसरे स्थान पर एक निर्दलीय प्रत्याशी सुभांकर कोच रहे जिन्हें 360 वोट मिले। शिरा के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने इस साल की शुरुआत में यह सीट खाली की थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में मुकुल संगमा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NyDICZ

कोई टिप्पणी नहीं