Breaking News

PnB Rock Murder : गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते समय मारी गोली


अमेरिकी रैपर PnB Rock को गोली मार दी गई. गोली लगने से रैपर की मौत हो गई. अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया के रहने वाले रैपर पीएनबी रॉक को 2016 में आए उनके सेल्फिश गाने को लेकर शौहरत मिली थी.ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम बिप्लब देब ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया, 22 सितंबर को होगा चुनावसिंगर को सोमवार दोपहर को दक्षिण लॉस एंजिल्स में रोसकोज चिकन एंड वेफल्स रेस्टोरेंट में एक लूट के दौरान गोली मार दी गई. लॉस एंजिल्स की पुलिस अधिकारी केली मुनिज ने कहा की गोलीबारी दोपहर 1:15 बजे मेन स्ट्रीट और मैनचेस्टर एवेन्यू के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में हुई. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित की पहचान उजागर नहीं करेंगी. ये भी पढ़ेंः सीएम माणिक साहा की बड़ी घोषणा, टीटीएएडीसी में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज30 वर्षीय रैपर पीएनबी रॉक का असली नाम रैकिम एलन था. वह अपनी प्रमिका के साथ रेस्टोरेंट आए थे. उनके इंस्टाग्राम पर जगह को टैग करने के साथ एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसे बाद में हटा लिया गय था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि लुटेरों ने पीड़ित पर बंदूक तानते हुए धमकी दी कि उनके पास जो कुछ भी है, वो उन्हें दे दें. सूत्रों का कहना है कि लुटेरों की नजर रॉक की ज्वैलरी पर थी. मुनिज ने बताया कि लुटेरे ने पीड़ित को गोली मार दी और बाहर आ गया, इसके बाद पार्किंग से होते हुए फरार हो गया. कानून प्रवर्तन के सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध को पहचानने के लिए रेस्टोरेंट के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, साथ ही आसपास की दुकानों के कैमरों भी खंगाले जा रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि संदिग्ध चलकर आया था या किसी वाहन से आया था. रॉक का जन्म 9 दिसंबर 1991 को फिलाडेल्फिया में हुआ था. उन्होंने एक मैग्जीन को बताया था कि 19 वर्ष की उम्र में ड्रेक के टेक केयर एल्बम को सुनने के बाद उन्हें संगीत के लिए काम करने की प्रेरणा मिली थी.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CVq3Akg

कोई टिप्पणी नहीं