Breaking News

फिल्म ही नहीं अब हवा में भी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को टक्कर देंगे कार्तिक आर्यन, खरीदेंगे प्राइवेट जेट


बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्म देकर टॉप सितारों में जगह बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन एक और बड़े सपने को पूरा करने की तैयारी में जुट गए हैं। दरअसल भूल भुलैया-2 स्टार अब प्राइवेट जेट खरीदना चाहते हैं। दरअसल कार्तिक अपने दो सपनों को पूरा कर चुके हैं पहला था सुपर स्टार बनाना और दूसरा लेम्बोर्गिनी खरीदना। इन दोनों सपनों के पूरा होने के बाद कार्तिक की नजर अब खुद के प्राइवेट प्लेन पर है। ये भी पढ़ेंः MMS लीक होने के बाद एक बार फिर ट्रोल हुई अंजली अरोड़ा, लोग कह रहे हैं जान्हवी कपूर की सस्ती कॉपीकार्तिक का कहना है कि सपने पूरा करने के लिए कई चीजों के साथ कॉप्रेमाइज करना होता है। उन्होंने कहा कि जब लोगों के पास पैसा आ जाता है, तो वो इकोनॉमी में ट्रैवल करना छोड़ देते हैं, लेकिन मैंने नहीं छोड़ा। मैं अब भी इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करता हूं। हालांकि जब जरूरत होती है, तब ही बिजनेस क्लास में जाता हूं। आपको बता दें कि जहां इस समय बॉक्स ऑफिस पर करीब-करीब हर फिल्म फ्लॉप होती जा रही है, वहीं कार्तिक ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। महज 10 साल में ही कार्तिक बड़े स्टार की लिस्ट में आ गए हैं। फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेज के बात तो कार्तिक ने अपनी फीस तक बढ़ा दी है।ये भी पढ़ेंः कमरिया गर्ल ने बैडरूम में करवाया बोल्ड फोटोशूट, खुद शेयर की स्टनिंग फोटोजबॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है प्राइवेज जेटसिर्फ कार्तिक आर्यन ही नहीं बॉलीवुड के कई स्टार लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं। इसमें कई स्टार्स के पास खुद का प्राइवेट प्लेन भी है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और अजय देवगन भी शामिल हैं। वहीं इस लिस्ट में तीन इंडियन क्रिकेटर भी शामिल हैं। क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पास 260 करोड़ रुपए का प्राइवेट जेट है। वहीं इस लिस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है। धोनी के पास भी 260 करोड़ रुपए का जेट है। इतना ही नहीं सभी के रिकॉर्ड तोडऩे वाले रन मशीन विराट कोहली भी कहां पीछे रहने वाले हैं। कोहली भी अपने प्राइवेट जेट में उड़ान भरना पसंद करते हैं। कोहली 125 करोड़ रुपए खर्च कर इस हवाई मशीन को खरीदा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cjupYJP

कोई टिप्पणी नहीं