Breaking News

सिर्फ 5 हजार की EMI पर खरीद सकते हैं ये कार, फीचर भी शानदार


मारुति सुजुकी ने अगस्त में भारतीय बाजार में पॉपुलर कार Alto k10 का नया और अपडेट मॉडल लॉन्च किया है। इस कार को एक नए इंजन और फीचर्स के साथ उतारा गया है। साथ ही इसके डिजाइन में अब काफी बदलाव किया गया है, जो इसे पहले से काफी खूबसूरत बनाते हैं। इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और टॉप मॉडल के ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 5।83 लाख रुपये तक जाती है।यह भी पढ़ें- तो क्या जिहादियों का गढ़ बनता जा रहा है असम, मुख्यमंत्री सरमा ने दी ऐसी चौंकाने वाली जानकारीअगर आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपको बजट 5 से 6 लाख रुपये तक है तो Alto k10 आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा। यहां आपको कार के डाउन पेमेंट और EMI की पूरी जानकारी दे रहे हैं। खास बात यह है कि आप से 5 हजार की किस्त पर भी खरीद सकते हैं।अगर आप ऑल्टो k10 का बेस मॉडल खरीदते हैं, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये एक्श शोरूम से शुरू होती है तो इसके लिए आपको 2.25 लाख रुपये डाउन पेमेंट करना होगा। अगर बैंक आपको 8 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर से कार लोन देती है तो इस हिसाब से आपकी महीने की किस्त करीब 5 हजार रुपये आएगी। हालांकि, बैंक की ब्याज दर अगर-अलग हो सकती हैं। इसलिए इस आंकड़े में थोड़ा फर्क आ सकता है।ऑल-न्यू ऑल्टो K10 के अपर वेरिएंट में 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले से लैस है। इसके अलावा कार एक नया डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और एबीएस के साथ ईबीडी से लैस है।यह भी पढ़ें- असम सरकार ने किया साफ, केवल गणित और विज्ञान की किताबों की भाषा बदल रही है, स्कूलों की नहींमारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1-लीटर इंजन 3-सिलेंडर K सीरीज का इंजन मिलता है, जो 5500 आरपीएम पर 67 बीएचपी और 89 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा कार में एएमटी या एजीएस का ऑप्शन भी मिल जाता है। ऑल्टो K10 के माइलेज की बात करें तो इसमें 24.39 kmpl का माइलेज मिल जाता है, जो कि इस सेगमेंट के हिसाब से काफी बढ़िया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UzPna40

कोई टिप्पणी नहीं