Breaking News

16 नहीं अब 23 सितंबर को मनाया जायेगा National Cinema Day, 75 रुपये में ही मिलेगा मूवी टिकट


देशभर के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 16 सितंबर को भारत में नेशनल सिनेमा डे मनाने का ऐलान किया था। इस दिन 75 रुपये में टिकट खरीदकर फिल्म देखने का सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। क्योंकि नेशनल सिनेमा डे अब 23 सितंबर को मनाया जाएगा। खबर है की यह फैसला रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की वजह से लिया गया है।यह भी पढ़े : अब कार की खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म और नेट का प्रयोग प्रतिबंधित, दोनों पर लगेगा जुर्मानाब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने देश-विदेश में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म की कलेक्शन में इस ऑफर की वजह से कोई नुकसान न हो इसलिए इस जश्न को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है।इससे पहले कहा गया था कि देशभर के सभी सिनेमा हॉल में 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन लोग सिनेमा हॉल में जाकर सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देख सकेंगे। यह ऑफर दर्शकों को थैंक्यू बोलने के लिए था। कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगाने के बाद सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया था। जिस वजह से थिएटर के मालिकों पर आर्थिक रूप से बुरा असर पड़ ड़ा था। पिछले साल 16 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों को दोबारा खोला गया। अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र से सिनेमा घरों में फिर से भीड़ लौट रही है। ऐसे में थिएटर्स मालिक अपने शेयर बढ़ाना चाहते हैं। लिहाजा नेशनल डे को टालने का फैसला लिया गया।यह भी पढ़े : Numerology Horoscope 14 September : आज का दिन इन तारीखों में जन्मे लोगों के लिए रहेगा भाग्यशालीभारत में इस सिनेमा डे का ट्रेंड अमेरिका में इसे सेलिब्रेट करने के बाद आया है। अमेरिका में भी 3 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया। अमेरिका के अलावा मिडिल ईस्ट, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में इस तरह का समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य एक बार फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों तक लेकर आना है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c2e5BgP

कोई टिप्पणी नहीं