Breaking News

दशहरा महोत्सव में जमकर नाचे रणबीर कपूर, सर पर चढ़ गया डांस का भूत, देखें VIDEO


बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाना डांस का भूत का टीजर रिलीज हो गया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाना डांस का भूत का टीजर रिलीज हो गया है।<iframe width=560 height=315 src=https://www.youtube.com/embed/jnTLC1HPqNY title=YouTube video player frameborder=0 allow=accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture allowfullscreen></iframe>ये भी पढ़ेंः सनी लियोनी पर भारी पड़ी पोर्न इंडस्ट्री, काम मिलना हुआ मुश्किलअयान मुखर्जी ने इसका टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।‘डांस का भूत’ के टीजर में रणबीर काफी जोशिले अंदाज में झूमते नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर दशहरा महोत्सव में एंट्री करते हैं और फिर वहां मौजूद सभी लोगों के साथ मिलकर धमाकेदार डांस शुरू कर देते हैं। रणबीर कपूर टीजर के अंत में रावण के पुतले के सामने बाहें फैलाते हुए नजर आते हैं। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, म्यूजिक प्रीतम ने दिए हैं और आवाज अरिजीत सिंह की है। ये भी पढ़ेंः गजबः सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने के लिए अब नहीं जाना होगा मूवी हॉल, मोबाइल पर ऐसे लें मजागौरतलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की अहम भूमिका है। यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zoP8Nqa

कोई टिप्पणी नहीं