Breaking News

पराए मर्दों के साथ डांस करती दिखी फिनलैंड की PM, वायरल हुई तस्वीरें


किसी देश के लिए उसका प्रधानमंत्री काफी अहम होता है। ये पद जिम्मेदारियों के साथ-साथ कई तरह की गरिमा से भरा हुआ है। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दुनियाभर की नजर रहती है। उनका एक एक्शन चर्चा में आ जाता है। इस वजह से पीएम को हर काम काफी सोच समझ कर उठाना पड़ता है। लेकिन आज हम जिस देश के पीएम की बात करने जा रहे हैं, वो अपनी लापरवाही की वजह से चर्चा में है। अब इसे उम्र का तकाजा कहिये या गैरजिम्मेदाराना हरकत। लेकिन फ़िनलैंड (Finland) की पीएम ने जो किया, उसने कई देशों को हैरान कर दिया।यह भी पढ़े : बुध देव राशि परिवर्तन : 21 अगस्त से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, इन राशियों का सोया हुआ भाग्य जागेगाआमतौर पर पीएम पद पर बैठा शख्स गंभीर प्रवृति का होता है। उसके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी के अलावा दुनिया के कई देशों की नजर होती है। लेकिन फ़िनलैंड की पीएम सन्ना की जो तस्वीरें सामने आई है, उसने उनका नाम बदनाम कर दिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री सन्ना इन तस्वीरों में जमकर पार्टी करती नजर आ रही है। वो अपने दोस्तों के साथ, जिसमें उनके हसबैंड शामिल नहीं है, के साथ डांस करती नजर आई। लोगों ने तुरंत इन तस्वीरों को वायरल कर दिया।ये तस्वीरें 6 अगस्त की बताई जा रही है। इनके सामने आने के बाद से फ़िनलैंड के पॉलिटिक्स में भूचाल आ गया है। 36 साल की सन्ना की इन तस्वीरों को देखकर कई लोगों की भवें तन गई। इसमें देश की पीएम को जमकर पार्टी करता देखा गया। पार्टी में उनके साथ कई दोस्त भी थे। हालांकि, इनमें उनके पति नजर नहीं आए। डांस करने के तरीके को देखकर कई लोगों ने उन्हें शराब के नशे में धुत्त बताया। हालांकि, सन्ना ने इससे इंकार कर दिया। उन्होंने साफ़ किया कि ये काफी सोबर पार्टी थी और इसमें नशा नहीं था।यह भी पढ़े : सीसीटीवी फुटेज में नजर आई हैरान कर देने वाली घटना, चलती ट्रेन से महिला के गिरने के बाद हुआ कुछ ऐसाअपने नए वीडियो से सन्ना फिर चर्चा में है। इस वीडियो को एक पब का बताया जा रहा है। सन्ना को पब में देखने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि वो वहां सुबह के साढ़े पांच बजे ताल थी। वो दो मर्दों के साथ वहां आई थी और बारी-बारी से दोनों की गोद में बैठकर डांस कर रही थी। एक शख्स के मुताबिक़, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वो उनके देश की पीएम है। वो किसी बीस साल की लड़की जैसा बिहेव कर रही थी। बता दें कि सन्ना ने दो साल पहले शादी की थी और उनकी चार साल की एक बेटी भी है। देश की पीएम की ऐसी तस्वीरों के सामने आने के बाद अब कई लोगों ने उनसे इस्तीफे की मांग की है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QxNlzRh

कोई टिप्पणी नहीं