Breaking News

नोएडा में गार्ड को गालियां देने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला


नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में नेता श्रीकांत त्यागी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और पॉश सोसाइटी में एक महिला द्वारा गार्ड को गंदी-गंदी गालियां देने का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने इस संबंध में थाना सेक्टर 126 में एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।यह भी पढ़े : बुध देव राशि परिवर्तन : 21 अगस्त से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, इन राशियों का सोया हुआ भाग्य जागेगाजानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की पहचान भाव्या रॉय के रूप में हुई है। सेक्टर-126 की जेपी सोसाइटी में रहने वाली यह महिला सोसाइटी का गेट खोलने में देरी होने से गार्ड पर भड़क गई थी और उसका कॉलर पकड़कर गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर नोएडा पुलिस को कार्रवाई करने के लिए शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।यह भी पढ़े : सीसीटीवी फुटेज में नजर आई हैरान कर देने वाली घटना, चलती ट्रेन से महिला के गिरने के बाद हुआ कुछ ऐसानोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला थाना सेक्टर-126 क्षेत्र अंतर्गत आने वाली जेपी विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभ्रद्र व्यवहार कर रही थी, उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा महिला (भाव्या रॉय) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aXEbApl

कोई टिप्पणी नहीं