Breaking News

JEE main 2022 Answer Key जारी, यहां से करें तुरंत Download


JEE main 2022 Answer Key Download करने के लिए जारी हो गई है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर 1 (बीए / बीटेक ), पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बी प्लानिंग ) की आंसर-की के साथ साथ प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है। आंसर-की देखकर परीक्षार्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा 2022 सेशन-2 का आयोजन 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 के बीच किया गया था। करीब 6.29 स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया था। यह भी पढ़े : IND-W vs BAR-W T20: भारत ने पाकिस्तान के बाद बारबाडोस को भी हराया, Renuka Singh ने दिखाया दम दर्ज कराएं आपत्तिअगर किसी स्टूडेंटस को किसी प्रश्न के प्रति कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 5 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करवा सकता है। उसे प्रति ऑब्जेक्शन 200 रुपये फीस भी देनी होगी। एनटीए ने कहा, यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और उसी के अनुसार सभी उम्मीदवारों के रिस्पॉन्स में लागू किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा। ” ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर कीस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।स्टेप 1- JEE Main Answer key 2022 लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 2- अब, उम्मीदवारों को अपना जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।स्टेप 3- सबमिट पर क्लिक करें और जेईई मेन्स 2022 आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।स्टेप 4- अब आंसर की डाउनलोड कर लीजिए।यह भी पढ़े : सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा OnePlus 10T, कीमत 50 हजार रुपये, जानिए स्पेसिफिकेशनरजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अगस्त से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एंडवास्ड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2022 है। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।IIT JEE एडवांस्ड 2022 की परीक्षा 28 अगस्त को होगी और IIT JEE एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। बता दें, 1 सितंबर को वेबसाइट पर उम्मीदवारों की रिस्पॉस की कॉपी उपलब्ध होगी। प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को उपलब्ध होगी। जेईई एडवांस्ड का परिणाम 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SKleVgR

कोई टिप्पणी नहीं