Breaking News

रोमांचक मुकाबले में हांगकांग ने यूएई को धोया, अब एशिया कप में इस दिन भिड़ेगी टीम इंडिया के धुरंधरों से


हांगकांग ने रोमांचक मैच में यूएई को 8 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई किया। हांगकांट टीम एशिया कप क्वालीफायर के दौरान शीर्ष पर रही। हांगकांग ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल होगा।ये भी पढ़ेंः हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले हुई विराट कोहली और बाबर आजम की मुलाकात, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शनबता दें कि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। हांगकांग की टीम अपना पहला मुकाबला भारत के साथ 31 अगस्त को खेलेगी। उसके बाद उसे 2 सितंबर को पाकिस्तान की टीम से भिड़ना है। यूएई के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। यूएई की तरफ से कप्तान सीपी रिजवान ने 44 गेंदों में सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके जड़े। कप्तान के अलावा जवार फरीद ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हांगकांग की तरफ से एहसान खान ने चार और आयुष शुक्ला ने तीन विकेट झटके।ये भी पढ़ेंः बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: लक्ष्य, प्रणय प्री-क्वार्टरफाइनल में, श्रीकांत बाहरयासीम मुर्तजा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत हांगकांग की टीम ने 148 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुर्तजा ने 43 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए टीम के कप्तान निजाकत खान के साथ 85 रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान निजाकत ने 39 और स्टार बल्लेबाज बाबर हयात ने 38 रनों की पारी खेली। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दकी और बासिल हमीद ने एक-एक विकेट लिया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cJUQ0ij

कोई टिप्पणी नहीं