Breaking News

रविवार को बड़े धमाके से साथ उड़ जाएगी देश की सबसे ऊंची इमारत, 13 हजार किलो से ज्यादा बारूद से होगा भीषण विस्फोट


नोएडा के सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट स्थित ट्विन टावर को आखिरकार रविवार के दिन धमाके से उड़ा दिया जाएगा। इस संबंध में आज होने वाली बैठक में सभी स्टेक होल्डर शामिल होंगे। इसके अलावा ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के लिए सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) की टीम परिसर में पहुंचेगी। बैठक में एडिफिस इंजीनियरिंग, सुपरटेक, सीबीआरआई, पुलिस, प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, ब्लास्ट एक्सपर्ट, आरडब्ल्यूए आदि के सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा होगी। ट्विन टावर ध्वस्त होने वाली देश की सबसे ऊंची इमारत के नाम से जानी जाएगी। यह 100 और 97 मीटर ऊंची है। जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 74 मीटर है।ये भी पढ़ेंः कोर्ट में नाबालिग ने सुनाई खौफनाक दास्तां, कहाः मां के मुंह में कपड़ा ढूंस, बेदर्दी से गला दबा रहे थे पापाबहुमंजिली इमारत में 9 हजार 800 छेद किए गए हैं और हर छेद में 1.375 किलो बारूद डालकर विस्फोट किया जाएगा। इस इमारत को 28 अगस्त को गिराया जाएगा। टावर को ध्वस्त करने के लिए जो विस्फोटक लगाया गया है, उसमें 325 किलो सुपर पावर जैल, 63300 मीटर्स सोलर कार्ड, सॉफ्ट टयूब, जिलेटिन रॉड, 10990 नंबर सुप्रीम डिले नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर रैगिंग क्लास-6 और डिवीजन-2 होंगे। चार इंस्टेंटएनोयस एक्सप्लोसिव डिवाइस का प्रयोग किया गया है।ये भी पढ़ेंः आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना : अब इन लोगों को भी मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमादेश में पहली बार इतनी ऊंची इमारत को गिराया जा रहा है। इससे पहले केरल के कोच्चि में अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स को इसी कंपनी ने गिराया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में कोच्चि के मराडू में नियम विरूद्ध बनाए गए चार आपर्टमेंट ध्वस्त करने का आदेश दिया था। यह इमारत 65 मीटर ऊंची थी। जनवरी 2020 में इसे गिराया गया था। इसमें 343 फ्लैट बने थे। ध्वस्तीकरण से आसपास की इमारतों में कोई नुकसान नहीं हुआ।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5zMqiZn

कोई टिप्पणी नहीं