Breaking News

चोट के बाद नीरज चोपड़ा की धांसू वापसी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय का खिताब किया अपने नाम


टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए लुसाने डायमंड लीग में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ नीरज ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख, स्विटजरलैंड में होगी। ये भी पढ़ेंः भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच से पहले सौरभ गांगुली ने कह दी ऐसी बड़ी बातवह अब 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं। हाल ही में नीरज ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था। अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट बने। फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था और रजत पदक अपने नाम किया था।ये भी पढ़ेंः आखिरकार खत्म हुआ भारतीय फुटबॉल इतिहास का सबसे काला समय, फीफा ने लिया ऐसा बड़ा फैसलाविश्व चैंपियनशिप में कमर में चोट लगने के बाद वह राष्ट्रमंडल खेल 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे। नीरज का 89.08 मीटर का प्रयास उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। हरियाणा के पानीपत से आने वाले नीरज डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। साथ ही वह डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय भी बने। वहीं चोपड़ा से पहले, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा डायमंड लीग मीटिंग में शीर्ष तीन में रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं। गौड़ा दो बार 2012 में न्यूयॉर्क में और 2014 में दोहा में दूसरे और 2015 में शंघाई और यूजीन दो मौकों पर तीसरे स्थान पर रहे थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SKO58Fi

कोई टिप्पणी नहीं