बाहर की रोटी खाना मतलब भरपूर गंदगी खाना, ये Video देखने के बाद जरूर कर दोगे उल्टी

बाहरी खाने की सच्चाई के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिससे बाहर के खाने लोगों को नफरत सी हो गई है। बाहर खाना अच्छा लगता लेकिन इसके पीछे सच्चाई बहुत ही ज्यादा गंदी और घिनौनी होती है। हाल ही में उत्तरप्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स रोटी पर अपना थूक लगा रहा है और लोगों को खिला रहा है।<iframe src=https://ift.tt/FY3DkIh width=317 height=476 style=border:none;overflow:hidden scrolling=no frameborder=0 allowfullscreen=true allow=autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share allowFullScreen=true></iframe>दरअसल में, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शख्स रोटी बनाते वक्त उसपर मुंह से थूक देता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस इस मामले में हरकत में आई और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।यह भी पढ़ें- NDA राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू चुनाव प्रचार के लिए किया त्रिपुरा का दौरा<iframe src=https://ift.tt/agmRs7Z width=261 height=476 style=border:none;overflow:hidden scrolling=no frameborder=0 allowfullscreen=true allow=autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share allowFullScreen=true></iframe>वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में खाना बनाने वाला शख्स थूक का इस्तेमाल कर रोटी बना रहा था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मुकदमा दर्जइस वीडियो के वायरल होने बाद जब खबर दिखाई गई तो नजीबाबाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक अरबाज के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा, घटना के बारे में पता चलते ही जांच शुरू हुई और आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया ।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/at8rgjs
कोई टिप्पणी नहीं