पोन्नियिन सेलवन के नए पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती में दिखी रानी नंदिनी की झलक

मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में वो डबल रोल कर रही खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन काफी लंबे समय बाद पर्दे पर दिखा देगी। ऐश्वर्या का नया लुक फिल्म से रिवील किया गया है। जिसमें ऐश्वर्या की खूबसूरती पर हर कोई कायल हो रहा है।रानी नंदिनी के रोल में होंगी ऐश्वर्याऐश्वर्या राय कई साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में वो अहम किरदार निभाने जा रही हैं। वो Pazhuvoor की रानी के रोल में होंगी...रानी नंदिनी के रोल में हैं।सितंबर में रिलीज होगी पोन्नियिन सेलवन मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करने का फैसला किया है। पहला पार्ट इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। वहीं पोन्नियिन सेलवन का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। फिल्म में ऐश्वर्या को दमदार और अहम किरदार में होंगी ही लेकिन उनके अलावा साउथ स्टार जयम रवि, तृषा, शरद कुमार, विक्रम बाबू, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को बनाने में भारी भरकम बजट भी खर्च हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसे बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Y28Igv9
कोई टिप्पणी नहीं