Breaking News

भारी बारिश में सड़क पर बनाया VIDEO, वायरल हुआ तो 4 कर्मचारी हो गए सस्पेंड


सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने और पोस्ट करने का बहुत ट्रेंड चल रहा है। लेकिन सरकारी अधिकारी सोशल मीडिया के साथ कम ही एक्टिव रहते हैं क्योंकि इनके भी कुछ प्रोटोकॉल्स होते हैं। इसी तरह से एक वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब सरकार ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड करने का फैसला किया है।बता दें कि लोक निर्माण विभाग के चारों अधिकारी उत्तर प्रदेश के होशियारपुर जिले में भारी बारिश के बीच सड़क निर्माण करा रहे थे। चारों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये निर्माण शेरपुर डाको गांव में मूसलाधार बारिश में किया जा रहा था। सरकार ने इस मामले में सख्त कदम उठाया है। बता दें कि इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है।यह भी पढ़ें- VHP द्वारा प्रस्तावित मंदिर योजना से जामपुई पहाड़ियां खामोश, प्रशासन ने किया दखलआपको बता दें कि जिन चार अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें तरसेम सिंह, विपन कुमार, परवीन कुमार और जसबीर सिंह शामिल हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को गांव के लोगों ने शूट किया था। सभी गांव के लोग भारी बारिश के चलते सड़क निर्माण के खिलाफ थे। वीडियो हुआ वायरलएक मिनट और कुछ सेकेंड के इस वीडियो ने खूब व्यूज बंटोरे। कई यूजर्स अधिकारियों की लापरवाही के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स गुस्से में नजर आए। कई लोगों ने मामले को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ifdp7Xr

कोई टिप्पणी नहीं