Breaking News

कौन है ज्यादा अमीर है Sushmita Sen या Lalit Modi, जानिए किसके पास कितनी है दौलत


सुष्मिता सेन और ललित मोदी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। इन दोनों के अफेयर के चर्चे हर तरफ हा रहे हैं। सुष्मिता संग डेटिंग की हवा खुद ललित मोदी ने ही उड़ाई। उन्होंने खुद लोगों को इस बात की जानकारी दी कि वो और सष्मिता डेट कर रहे हैं। ट्रोलर्स सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर के नाम से और कई सारे मीम्स बना रहे हैं। अब लोग इस अनोखे रिलेशनशिप को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं। इस बीच अगर आप जानना चाहते हैं कि दोनों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल आगे पढ़ना होगा।यह भी पढ़ें : असम के पहले सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन, 5 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्यआपको बता दें कि ललित मोदी के परिवार का लंबा चौड़ा बिजनेस है, इसे बिजनेस कहना गलत होगा असल में ललित मोदी का साम्राज्य है। जिसमें शराब, सिगरेट और पान मसाला के फेमस ब्रांड और रिटेल स्टोर, रेस्टोरेंट चेन और ट्रैवल कंपनियां शामिल हैं। लंदन में वो एक बंग्ले में रहते हैं जो 7000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। ललित के बंग्ले में 8 बेडरूम है और इसके लिए ललित 20 लाख रुपये महीना किराया देते हैं। ललित के नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास लगभग 12 हजार करोड़ बताई जा रही है। जिसमें लगभग 4500 करोड़ की उनकी संपत्ति है।यह भी पढ़ें : नगा वार्ता समाप्त होने का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं: NSCN-IMवहीं, सुष्मिता सेन सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये और हर महीने 60 लाख रुपये कमाती हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुष्मिता सेन के पास करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनके पास मुंबई में एक आलिशान बंगला भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730 एलडी है, जिसकी कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपये के आसपास है। अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक फिल्म का करीब 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/B4K7xOA

कोई टिप्पणी नहीं