Breaking News

महिला वेटर को मिली इतनी बड़ी टिप, पूरा मामला जानकर उड़ रहे लोगों के होश


अमेरिका के एक कैफे में एक शख्स खाना खाने के लिए आया और उसने करीब 1000 रुपये का खाना खाया। जब टिप देने की बारी आई तो एक महिला वेटर को इस शख्स ने जो टिप दी उसके बारे जानकर हर कोई हैरान है। क्योंकि यह टिप छोटी मोटी नहीं बल्कि ढाई लाख रुपये की ​थी। महिला वेटर ने इतनी ज्यादा टिप के बारे में शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा। इतनी बड़ी टिप मिलने से जहां एक तरफ महिला चौंक गई तो वहीं इस मामले के सोशल मीडिया पर छाने के बाद कुछ लोगों को तो महिला से जलन होने लगी। यह भी पढ़ें : नगा वार्ता समाप्त होने का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं: NSCN-IMमैरिआना लैंबर्ट अमेरिका के अल्फ्रेडो पिज्जा कैफे में काम करती है। उसका काम लोगों को खाना परोसना और फिर उन्हें बिल देना होता है। लेकिन उसके साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिस पर यकीन कर पाना आसान नहीं होगा। इस कैफे में एक शख्स ने आकर एक हजार रुपये का खाना खाया। लेकिन जब मैरिआना बिल लेकर आई तो उसकी किस्मत ही चमक गई।आपको बता दें कि इस शख्स ने महिला वेटर को 2 लाख 39 हजार रुपये की टिप दे डाली। वेटर को अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो पाता कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है। इस कैफे में काम करने वाले सभी कर्मचारी इस बात से काफी हैरान हैं। इस महिला की रातोंरात किस्मत ही बदल गई। आपको बता दें कि ऐसा किस्सा पहली बार सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें : असम के पहले सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन, 5 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्यइस टिप से महिला काफी खुश नजर आई। 2015 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था जहां पर एक वेटर को 8 लाख से भी ज्यादा रुपये की टिप दी गई थी जबकि बिल केवल 33 हजार रुपये का था। ये मामले वाकई में सरप्राइज कर देने वाले हैं। बहुत से लोग टिप देने वाले को दरियादिल कह रहे हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zegKB5O

कोई टिप्पणी नहीं