Breaking News

International Friendship Day 2022: जानिए पहली बार कब मनाया गया था इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे


कई देशों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवसमनाते हैं. इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पराग्वे में मनाया गया था. लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने 1930 में की थी.यह भी पढ़े : Happy Friendship Day 2022 Wishes: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को भेजे प्यार भरे संदेश दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं. जी हां, दोस्ती एक प्यारा सा बंधन है जो किसी रिश्ते में बंधा नहीं होता. यह ऐसा बंधन होता है जिसे लोग हमेशा के लिए संजोते हैं, चाहे उनकी उम्र कितनी भी हो. 30 जुलाई को हर साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य दोस्ती का जश्न मनाने के साथ-साथ नए लोगों से मिलने और दोस्त बनाने के विचार को बढ़ावा देना है.यह भी पढ़े : Horoscope Today 30 July : शनि के शुभ प्रभावों से इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता , चमकेगा सोया हुआ भाग्यकई देशों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाते हैं. इस दिन को पहली बार 1958 में एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन- वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जो दोस्ती को बढ़ावा देकर शांति की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने औपचारिक रूप से 2011 में अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस को अपनाया था.भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं. इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. अपने दोस्तों के लिए यह दिन खास बनाने के लिए लोग कई तरह से तैयारी करते हैं. एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे विश करते हैं और बधाई संदेश भेजते हैं.यह भी पढ़े : Nag Panchami 2022: इस मंदिर में रखा नीर पीने से सांप का जहर भी हो जाता है बेअसर, जानिए इस अनोखे मंदिर के बारे मेंअंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहासइंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था. लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक - जॉयस हॉल ने 1930 में की थी. उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था जब लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं और रिश्ते का सम्मान कर सकते हैं. बाद में, विनी द पूह को वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्रेंडशिप का एंबेसडर बनाया गया था. 2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fKAhos0

कोई टिप्पणी नहीं