Breaking News

धार्मिक गुरु ने भक्तों को सामने बिठाकर पिलाई शराब, बताया एक ही झटके में अमीर बनने का मंत्र


नई दिल्ली। इस समय एक धार्मिक गुरु का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। ये गुरू अपने फॉलोअर्स को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे हैं। गुरू लोगों को कहते हैं कि वह जितनी ज्यादा शराब पीएंगे उतने ही अमीर हो जाएंगे। यह अनोखा मामला थाइलैंड का है। इस धार्मिक गुरु का नाम Phra Ajarn Kampee है। उनका मंदिर Maha Sarakham प्रांत के Chiang Yuen जिले में है। गुरु से मिलने के लिए उनके फॉलोअर्स दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचते हैं। धार्मिक गुरु से मिलने के लिए लोगों को रिजर्वेशन करवाना पड़ता है, क्योंकि वह एक दिन में सिर्फ 50 लोगों से ही मिलते हैं। बाद में सफाई देते हुए गुरु ने कहा है कि उनका समारोह बौद्ध सिद्धांत से जुड़ा नहीं था।यह भी पढ़ें : CLP नेता देवव्रत सैकिया ने NF से की पूर्वोत्तर में सभी रेलवे कार्यों की समीक्षा करने की गुजारिशमामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला टिकटॉकर ने इस धार्मिक गुरु का एक वीडियो शेयर किया। वह वहां एक समारोह में शामिल होने गई थीं। वीडियो में वहां मौजूद लोग सादे पोशाक में नजर आते हैं। वे लोग लाल रंग का हेडबैंड भी पहने दिखते हैं। सभी लोग फर्श पर बैठकर खाते और शराब पीते हैं। पुजारी की वेशभूषा में मौजूद एक शख्स लोगों के बीच घूमता है और उन्हें प्रार्थना करने के लिए कहता है। वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा- अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो इस समारोह का हिस्सा बनिए। यह सेरेमनी आपकी किस्मत और सौभाग्य दोनों खोल देंगे। जब तक आप इस समारोह में हैं आपको पीना बंद नहीं करना है। गोल्ड के लिए बियर पीजिए, अमीर बनने के लिए राइस विस्की पीजिए। आप जितनी ज्यादा पीएंगे, आपकी संपत्ति में उतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी।सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। लोग धार्मिक नेता को फ्रॉड बता रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि फॉलोअर्स को बरगलाया जा रहा है, वह अपने पैसे गवां देंगे और शराब से उनकी हेल्थ पर भी असर पड़ेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- यह एक बीयर बुफे प्लेस है। तीसरे ने लिखा- क्या सेरेमनी पैकेज में शराब भी शामिल है? लोकल मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया है कि उनके उपदेश दूसरे महान टीचर्स के मिली सीख पर आधारित है। इस धार्मिक नेता ने सफाई देते हुए यह भी कहा कि समारोह में हिस्सा लेने से कोई अमीर नहीं बन जाता है। समारोह में लोगो को पैसे के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।यह भी पढ़ें : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर असम LPG ट्रांसपोर्टर, सिलिंडरों की कमी ने मचा दिया गदरPhra Ajarn Kampee ने कहा कि लोग उनके पास दोबारा इसलिए आते हैं क्योंकि इस समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह सफल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी चाहत के मुताबिक सफल हो सकते हैं क्योंकि इस समारोह में लोगों को सिर्फ प्रोत्साहित किया जाता है, फॉलोअर्स को अमीर बनने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही होगी। धार्मिक नेता ने कहा कि वह लोगों को सिर्फ शराब पीने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि उसके फॉलोअर्स को मंदिर के लिए दान भी देना होता है। वह किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करते हैं। जो लोग उन्हें मानते हैं वे लोग उनके पास खुद आते हैं।वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए वहां Chiang Yuen के डिस्ट्रिक्ट चीफ Somporn Kuankamkong भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वहां कुछ भी गैर-कानूनी नहीं मिला है, लेकिन अधिकारी इस मंदिर की रोजाना निगरानी करेंगे। उन्होंने धार्मिक नेता को समारोह में शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने को भी कहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VQPLB71

कोई टिप्पणी नहीं