Breaking News

अलीबाबा की गुफा जैसा खजाना : अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों में रुपयों की सुनामी, अब तक मिला 50 करोड़ से ज्यादा कैश


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में बुधवार को छापेमारी की गई। पहली छापेमारी में नोटों का पहाड़ बरामद होने के बाद अब अर्पिता के घर से अलीबाबा के संदूकों जैसा कैश मिला है। अर्पिता का यह दूसरा घर कोलकाता के बेलघरिया टाउन क्लब में है। इससे पहले अर्पिता मुखर्जी के एक घर से लगभग 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी और महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे थे। अब 28.90 करोड़ कैश और 5 किलो सोना मिला है।यह भी पढ़े : August Lucky Zodiac Signs : ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के लिहाज से खास है अगस्त का महीना, इन राशियों के लोगों को करियर में मिलेंगे नए अवसरबुधवार ईडी ने बेलघरिया स्थित अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट, कसबा राजडांगा, बारासात की साड़ी दुकान सहित छह ठिकानों पर छापा मारा। अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर 15 अधिकारियों की टीम पहुंची। अर्पिता के बेलघरिया हाउसिंग में कुल दो फ्लैट हैं। ईडी कई और दूसरे ठिकानें पर भी छापेमारी की।यह भी पढ़े : Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या आज, लक्ष्मी प्राप्ति के लिए करें ये एक काम, पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि50 करोड़ से ज्यादा कैशईडी ने अर्पिता मुखर्जी के स्वामित्व वाले एक फ्लैट पर छापेमारी कर लगभग 28.90 करोड़ रुपये और 5 किलो सोना-चांदी की नकदी जब्त की। अर्पिता के दोनों फ्लैटों से बरामद होने वाला कैश 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।10 लोहे के बक्सों में भरकर ले गए कैशबेलघरिया फ्लैट पर 11 घंटे चली छापेमारी गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे खत्म हुई। छापेमारी के दौरान नकदी और सोने के अलावा संपत्ति के कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए। ईडी के अधिकारी 10 लोहे के चेस्टों में छापेमारी के दौरान जब्त किए गए सामानों को ले गए।यह भी पढ़े : Nag Panchami 2022: दो अगस्त को मनाई जाएगी नाग पंचमी, पंच महापुरुष योग का बन रहा है महासंयोगएसबीआई से चार बड़ी मशीनें मंगाईंईडी के अधिकारियों ने मुखर्जी के फ्लैट से पिछली जब्ती की बात करते हुए कहा था कि उनके फ्लैट से अली बाबा के लोहे के संदूक से कीमती सामान निकल रहा था। बुधवार को ईडी को नोट गिनने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से चार बड़ी नकदी-गिनती मशीनों को फ्लैट में लाना पड़ा। कई घंटों तक नोटों की गिनती चलती रही।वार्डरोब खोलते ही गिरने लगा कैशईडी के अधिकारियों ने हाउसिंग एसोसिएशन के सचिव की मौजूदगी में कीमेकर की मदद से मुख्य ताला तोड़ने के बाद क्लब टाउन अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट पर छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि जैसे ही अधिकारियों ने वार्डरोब और अलमारी खोली, 2,000 और 500 रुपये के नोटों के डिब्बे गिरने लगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुखर्जी अपनी गिरफ्तारी से तीन दिन पहले आखिरी बार फ्लैट पर आई थीं।यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 28 जुलाई: इन राशि वालों का आज हो सकता है अपमान , भगवान शिव का जलाभिषेक करेंपार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ से मिली सुरागों के आधार पर ईडी की टीमों ने बुधवार को चार अलग-अलग पतों पर छापे मारे थे। इससे पहले की गई छापेमारी में 14 टीमें शामिल थीं। ईडी के अधिकारी मुखर्जी के बेलघरिया स्थित पैतृक आवास भी गए। उनकी मां मिनाती मुखर्जी शुरू में ईडी अधिकारियों के रास्ते में आड़े आईं, लेकिन बाद में उन्हें छापेमारी करने की अनुमति देनी पड़ी।इससे पहले जादवपुर आवास से बरामद चार कॉम्पैक्ट डिस्क को लेकर पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और विधायक माणिक भट्टाचार्य से ईडी ने 14 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। डिस्क में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में भर्ती के लिए 269 नाम शामिल थे। अधिकारियों ने डिस्क में दी गई जानकारी को मंत्री पार्थ चटर्जी के नकटला आवास से जब्त की गई टीईटी, 2012 की भर्ती सूची से मिलान किया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EAWfvOm

कोई टिप्पणी नहीं