Breaking News

कभी देखी है 100 करोड़ रुपये महंगी व्हिस्की, जानिए इसकी खासियत


आज का समय बहुत फास्ट है, इस समय में चंद मिनटों चीजे बन जाती है। लेकिन पहले के समय में चीजों को बनने में वक्त लगता है। इसलिए पुरानी वाइन सबसे बेस्ट मानी जाती है। वैसे तो शराब, बियर और व्हिस्की को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है, लेकिन इसके चाहने वालों के लिए शायद इससे कीमती चीज कोई और नहीं होती।कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इनकी अलग-अलग वैरायटी का संकलन करना अच्छा लगता है और वह इसके लिए मोटी कीमत चुकाने से भी गुरेज नहीं करते। इसकी बानगी हाल ही में देखने को मिली है। एक दुर्लभ स्कॉच व्हिस्की के एक कास्क (पीपे) को एक निजी संकलनकर्ता ने 20 मिलियन डॉलर में खरीदा है। यह संकलनकर्ता एशिया में रहता है और इस तरह उसने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एकल माल्ट नवंबर 1975 की है और इसने इस साल अप्रैल में 1.2 मिलियन डॉलर में बिकी एक व्हिस्की का रिकॉर्ड तोड़ा है।यह भी पढ़ें- VHP द्वारा प्रस्तावित मंदिर योजना से जामपुई पहाड़ियां खामोश, प्रशासन ने किया दखलगर्व का स्रोत है यह व्हिस्कीअर्दबेग ओनर और ग्लेनमोरंगी जो LVMH लग्जरी गुड्स ग्रुप की सहायक कंपनी है, के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी थॉमस मोरादपोर ने बताया कि रिकॉर्ड तोड़ने वाली यह व्हिस्की स्थानीय समुदाय के लिए गर्व का स्रोत था। उन्होंने कहा कि इस्ले के लोगों ने डिस्टिलरी को विलुप्त होने के कगार से वापस आते हुए दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली व्हिस्की में से एक बनते हुए देखा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3MZchw7

कोई टिप्पणी नहीं