Breaking News

कोरोना की तीसरी लहर काबू में : एक सप्ताह में 7 लाख कम हुए एक्टिव केस , वैक्सीनेशन कैंपेन जारी,


देश में बीते दिन कोरोना के 1,72,433 नए केस मिले और 2,59,107 लोग रिकवर हुए। फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15,33,921 है। बीते सप्ताह की शुरुआत में यह आंकड़ा 22 लाख के करीब था, जो अब 15 लाख के आसपास आ गया है। एक्टिव केस की दर 3.67% है।यह भी पढ़े : पंचांग 3 फरवरी 2022 : माघ शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि आज, शुभ पंचांग से जानिए आज के सभी मुहूर्तबुधवार को कुल 15,69,449 कोरोना टेस्ट हुए। पूरे देश में अब तक 73.41 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 167.87 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि मौजूदा टीके उस स्ट्रेन के खिलाफ कारगर साबित नहीं हो रहे थे, जिसका पता पहली बार दक्षिण अफ्रीका में लगाया गया था। विभिन्न प्रयोगशालाओं में किए गए अध्ययनों से संकेत मिलता है कि टीके ओमिक्रॉन के खिलाफ कुछ एंटीबॉडी प्राप्त करते हैं।यह भी पढ़े : Horoscope January 3 : इन राशि वालों की किस्मत में लगेंगे चार चांद, बन रहे हैं लाभ ही लाभ के योगकब खत्म होगी कोरोना महामारी?जब हालात बिगड़ने लगे तो लोग पूछने लगे कि महामारी कब खत्म होगी? शोधकर्ताओं के अनुसार, ओमिक्रॉन निश्चित रूप से सामने आने वाले कोरोना वायरस का अंतिम रूप नहीं है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 अंततः एक स्थानिक रोग बन जाएगा और दुनिया को इसके साथ रहना सीखना होगा।लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक महामारी विज्ञानी सेबस्टियन फंक ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे पास मौजूद आबादी में इतनी अधिक प्रतिरक्षा है कि हम अब बहुत घातक महामारी नहीं देखेंगे। उन्होंने यह बात वैज्ञानिक पत्रिका नेचर में लिखे एक लेख में कही।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/m1aMWklPn

कोई टिप्पणी नहीं