Breaking News

चीन का बच्चों के साथ गंदा मजाक, बेस्ट परफोर्मेंस पर ट्रॉफी के बजाय इनाम में दी ऐसी चीज, सोशल मीडिया पर हो रही थू थू


दुनिया सभी इंसान दूसरे इंसान के किसी भी कार्य में अच्छे प्रदर्शन पर उनका नवाजने की रिवाज है ताकी उनका साहस बढ़े और बाकी लोगों की भी उत्साह-साहस बढ़े। लेकिन क्या हो अगर इनाम की बजाए आपको सुअर दे दिया जाए। होगा ना, बेस्ट परफोर्मेंस (best performance) का मजाक। जी हां चीन ने कुछ ऐसा भी मजाक अपने स्कूल के बच्चों के साथ किया है। दरअसल बता दें चीन (China) के यिलियांग काउंटी स्थित शियांगयांग एलिमेंट्री स्कूल में बच्चों के साथ यह घिनौना मजाक किया गया है। स्कूल में कुछ बच्चों ने पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो स्कूल अधिकारियों ने मेहनत को सम्मान के इनाम बच्चों को सुअर (pigs) के बच्चे दे दिया।20 बच्चों को सुअर के बच्चे देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो अधिकारियों ने कहा कि पीछे का मकसद बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित और स्थानीय अर्थव्यवस्था (economy) को पुनर्जीवित करना है। बता दें कि सोशल मीडिया पर बच्चों की माला पहने हुए सूअर के बच्चों के साथ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33EhufS

कोई टिप्पणी नहीं