Breaking News

गुलमर्ग की वादियों में हादसे का शिकार हुई Mahindra Thar, फिसलते हुए पहाड़ी से नीचे गिरी , वीडियो वायरल


कश्मीर का गुलमर्ग (Gulmarg in Kashmir) भारत के सबसे सुंदर स्थानों में से एक है। और सर्दियों में तो गुलमर्ग की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। जब बर्फ की सफेद चादर (white sheets of snow cover Gulbarga) गुलबर्ग पर चढ़ती है, तो गुलमर्ग का नज़ारा देखने लायक होता है। पर इसी सुंदरता में एक बड़ा खतरा भी होता है। बर्फबारी के बीच गुलमर्ग की सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसा ही एक हादसा हाल ही में देखने को मिला। गुलमर्ग की पहाड़ी सड़क पर चल रहे एक Mahindra Thar का संतुलन अचानक से बिगड़ गया और बर्फ पर फिसलता हुआ सड़क किनारे लगे बैरिकेड्स को तोड़ता हुआ यह पहाड़ी से नीचे गिर गया।हादसे का वीडियो हुआ वायरलMahindra Thar के इस तरफ बर्फ पर फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिरने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस हादसे के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सर्दियों के समय में कश्मीर में ड्राइविंग को एक बुरे सपने की तरह बताया है। साथ ही Thar जीप में बैठे लोगों के सुरक्षित होने की कामना भी की है।नहीं हुआ जान का नुकसानरिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में जान का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि जीप में 2 लोग थे। पहाड़ी से गिरने से पहले दोनों ही लोग अपनी जान जान बचाने के लिए जीप से सही समय पर कूद गए थे।पुलिस प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन्सपुलिस प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान पहाड़ों में बर्फ और काली बर्फ (सड़क पर बर्फ की पतली खतरनाक परत) पर वाहन चलाने वालों के लिए सुरक्षा के लिए ज़रूरी गाइडलाइन्स भी जारी किए। पुलिस ने लोगों से वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही टायर्स में एंटी-स्किड चेन लगाने के लिए भी कहा, जिससे बर्फ पर वाहन न फिसले। पुलिस ने लोगों को न घबराने की भी सलाह दी और उनसे अपने वाहनों का सही रखरखाव रखने को भी कहा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32ziS31

कोई टिप्पणी नहीं