Breaking News

LIC IPO सहित साल 2022 में लांच होंगे 1 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ, मिलेंगे निवेश के कई अवसर


यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे है तो अगले साल यानी 2022 में आपके लिए कई अवसर मिलेंगे। साल 2022 में आईपीओ मार्केट रिकॉर्ड (upcoming ipos in 2022) गुलजार होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक से बढ़ कर एक कंपनियां बाजार में प्रवेश करने जा रही है। बताया जा रहा है कि साल 2022 में करीब 1 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ आ सकते हैं। प्राइमरी मार्केट ट्रैकर प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, 63 भारतीय कंपनियों ने 2021 में मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.19 ट्रिलियन रुपये जुटाए। माना जा रहा है कि साल 2022 में एक ट्रिलियन के आईपीओ से बाजार में एक अलग ही रौनक देखने को मिलेगी।2 लाख करोड़ का आईपीओ होगा लॉन्चआईपीओ के जरिए कमाई करने वालों को साल 2022 में ऐसे कई मौके मिलेंगे। रिपोर्ट्स की माने को अगले साल करीब 2 लाख करो़ड़ का आईपीओ बाजार में लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट की माने तो करीब आधा दर्जन कंपनियां ऐसी हैं जो दिसंबर के अंत तक अपने सेबी के पास मसौदा दाखिल करने की योजना बना रही हैं।LIC IPO को लेकर आई खुशखबरीभारतीय जीवन बीमा यानी LIC IPO को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी वर्ष जनवरी—मार्च की तिमाही में आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार एलआईसी और बीपीसीएल के जरिए अपने विनिवेश के 1.75 लाख करोड़ रु का टारगेट पूरा करना चाहती है।अगले साल ये आईपीओ होंगे लॉन्चएक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 साल में चाइल्डकेयर हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल्स, एनालिटिक्स फर्म कोर्स 5 इंटेलिजेंस, एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर ड्रीमफोक्स, टीबीओ ट्रैवल, सीजे डीएआरसीएल लॉजिस्टिक्स और कैंपस शूज शामिल हैं। वहीं, IPO पाइपलाइन में अन्य प्रमुख नामों में अडाणी विल्मर लिमिटेड, गो एयरलाइंस, फार्मेसी और देहलीवरी शामिल हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mzf0G7

कोई टिप्पणी नहीं