Breaking News

रचिन रवींद्र ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना, भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट हुआ ड्रा


भारत और न्यूजीलैंड (Ind VS NZ 1st Test) के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट मैच (kanpur test match) बेनतीजा रहा। भारत ने दूसरी पारी में कीवियों को 284 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में कीवी टीम पांचवें दिन के खत्म होने तक मैच को ड्रा कराने में सफल रही। भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, आर अश्विन (R Ashwin) ने तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल (Akshar Patel) और उमेश यादव (Umesh Yadav) को एक-एक विकेट मिला।इससे पहले, पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम 4/1 से आगे खेलने उतरी और पहले सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया। टॉम लैथम और विलियम सोमरविल ने मिलकर 76 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन मजबूत होती इस जोड़ी को भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने तोड़ते हुए सोमरविल को पवेलियन भेज दिया। ब्रेक के बाद चौथे नंबर पर आए कप्तान विलियमसन ने लैथम के साथ मिलकर दूसरे सत्र की शुरुआत की और दोनों ने मैच बचाने के लिए बहुत संघर्ष किया।इस बीच, जडेजा ने अपना जादू चलाते हुए लैथम (52) और कप्तान विलियमसन (24) को अपना शिकार बनाया, इनके आउट होने के बाद कीवियों की पारी लडख़ड़ाती दिखाई दी, लेकिन अंतिम विकेट के लिए रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) (18) और एजाज पटेल (Ejaz Patel) (4) मैदान में डटे रहे और जिससे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lhPRzn

कोई टिप्पणी नहीं