Breaking News

शुक्र ग्रह ने किया राशि परिवर्तन, इन राशि वालों की बदलने वाली है किस्मत, जानिए कैसे


वैभव कारक ग्रह शुक्र (Venus) वृश्चिक राशि से समग्रह राशि धनु में शनिवार को प्रवेश कर चुके हैं। ज्योतिषाचार्यों (Astrology news in hindi) के मुताबिक इस बदलाव से व्यापारिक क्षेत्र में गति बढऩे के साथ ही देश की साख बढ़ेगी। 40 दिनों के लिए शुक्र का अपने सम ग्रह की राशि में आना अनेक मामलों में सुखप्रद रहेगा। इस गोचर के दौरान लोगों के पास धन और ऐश्वर्य के संसाधन खूब जुटेंगे और साथ ही खर्च भी खूब होगा, लेकिन यह खर्च विवेकपूर्ण तरीके से होगा। आमजनता की क्रय शक्ति बढऩे के साथ ही लेनदेन की प्रक्रिया में रुझान बढ़ेगा।व्यापारिक, बुद्धि और वाणी कारक ग्रह बुध दो नवंबर को सुबह 9.52 बजे कन्या राशि को छोड़ कर मित्र राशि तुला राशि (Libra) में प्रवेश करेंगे। इससे सूर्य, मंगल के साथ त्रिग्रही योग बनेगा। वहीं अगले दिन तीन नवंबर को तुला राशि में चंद्रमा के प्रवेश से रात 8.53 बजे से चतुग्र्रही योग बनेगा। ऐसे में सबसे बड़ा पर्व दिवाली चतुग्र्रही योग के संयोग में मनेगी। नवंबर के महीने में तीन एकादशी तिथियां रहेगी। एक महीने में तीन एकादशी तिथियां होना बहुत ही दुर्लभ माना गया है। 1, 15 और 30 तारीख को एकादशी रहेगी। भगवान विष्णु की उपासना (Worship of Lord Vishnu) के लिए यह दिन खास होंगे। शुरुआत में बुध ग्रह का गोचर तुला राशि में होने से कारोबारियों को विशेष लाभ मिलेगा। 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में और 21 नवंबर को बुध भी इसी राशि में गोचर करेंगे।राशियों पर असरमेष-भाग्यवृद्धि के साथ सुख समृद्धि का संचार होगावृष-दौड़ धूप की वृद्धि संचय धन से कार्य बनेंगेमिथुन-गृह सुख में वृद्धि, मनोबल बढ़ेगाकर्क-लंबी दूरी की यात्रा से बचेंसिंह-बुद्धि की चातुर्यता से रूके काम बनेंगेकन्या-पारिवारिक समृद्धि के साथ नए वाहन का योग बनेगातुला-मान-सम्मान में वृद्धि, नए लोगों से संपर्क बढ़ेगावृश्चिक-धनवृद्धि के योग बनेंगेधनु-कार्यकुशलता में वृद्धि, अच्छे लोगों से मेलजोल बढ़ेगामकर-विलासिता की चीजों में खर्च में बढ़ोतरीकुंभ-नए कारोबार के साथ लाभ में वृद्धि होगीमीन-उच्च अधिकारियों के मेलजोल से अधूरे कार्य बनेंगे

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mqcGSd

कोई टिप्पणी नहीं