Breaking News

गजबः अब नहीं लगेगी कोरोना की वैक्सीन, वैज्ञानिकों ने कर दिया ऐसा बड़ा कमाल


कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine ) बनने के बाद अब शोधकर्ता अगले कदम की तैयारी में जुटे हैं। शोधकर्ताओं ने ऐसा पैच (patches) बनाने की कवायद तेज कर दी है, जिससे दर्द रहित तरीके से वैक्सीन (Needle free vaccine) दी जा सकेगी। इस तकनीक से बच्चों को बिना दर्द के वैक्सीन लगाई जा सकेगी। इसके अलावा यह पैच वैक्सीनेशन वितरण प्रयासों में सहायता कर सकते हैं, क्योंकि इन्हें रखने के लिए कोल्ड-चेन की जरूरत नहीं होती है। साइंस एडवांसेज जर्नल (Science Advances Journal) में प्रकाशित नए अध्ययन में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।क्वींसलैंड विश्वविद्यालय (University of Queensland) के वायरोलॉजिस्ट डेविड मुलर ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई-अमरीकी टीम ने एक वर्ग सेंटीमीटर वाले पैच का इस्तेमाल किया है। इसमें 5000 से अधिक छोटे स्पाइक्स मौजूद हैं। ये इतने छोटे हैं कि आप वास्तव में उन्हें नहीं देख सकते हैं। मुलर ने कहा, इन स्पाइक्स पर एक प्रयोगात्मक वैक्सीन का लेप किया गया। पैच (patches) को एक हॉकी पक जैसा दिखने वाले एप्लीकेटर के साथ क्लिक किया जाता है। उन्होंने कहा है कि ये ऐसा है, जैसे आपको त्वचा पर हल्का झटका महसूस होता है।वैज्ञानिकों के लिए इसके लाभ साफ है। पैच पर सूखी वैक्सीन (Needle free vaccine) कम से कम 30 दिनों के लिए 25 डिग्री सेल्सियस और एक हफ्ते के लिए 40 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहता है, जबकि मॉडर्ना और फाइजर कमरे के तापमान पर कुछ घंटों तक ही स्थिर रह सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आपको इसे लगाने के लिए बेहद प्रशिक्षित हेल्थ वर्कर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक्सपट्र्स का कहना है कि त्वचा से लगाए जाने वाली वैक्सीन की कम मात्रा इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के समान प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को सक्रिय कर सकती है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pTxu6U

कोई टिप्पणी नहीं