Breaking News

बॉर्डर पर चीन का सबसे बुरा हाल करेगी मोदी सरकार, तैनात किए अमरीका के ऐसे खतरनाक हथियार


चीनी सेना (China army) को करारा जवाब देने के लिए भारत ने हाल ही में सीमा पर अमरीका में बने हथियारों (US Weapons) को तैनात किया है। अमरीकी हथियारों (US Weapons) को तैनात करने से भारत की सैन्य ताकत (Indian army) में इजाफा हुआ है। अब अमरीका में बने चिनूक हेलीकॉप्टर, अल्ट्रा-लाइट टोड हॉवित्जर और राइफल्स के साथ-साथ घरेलू स्तर पर निर्मित सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (supersonic cruise missile) और एक नए जमाने की निगरानी प्रणाली पूर्वी तिब्बत की सीमा से लगे क्षेत्रों में भारतीय सैनिक की स्थिति को मजबूत करेंगे। पिछले कुछ सालों में अमरीका से भारत ने सभी हथियार (India Deploys US Weapons) हासिल कर लिए हैं। चीन की मुखरता के बारे में बढ़ती चिंताओं के कारण अमरीका और भारत के बीच रक्षा संबंध काफी मजबूत हुए हैं। पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Manoj pandey) ने कहा कि बल को चुस्त और दुबला बनाने के लिए जूते, कवच, तोपखाने और एयर सपोर्ट से जोड़ा जा रहा है ताकि हम तेजी से काम कर सकें। माउंटेन स्ट्राइक कोर पूरी तरह से चालू है। साथ ही कहा कि लड़ाकू और लड़ाकू समर्थन इकाइयों समेत सभी इकाइयां पूरी तरह से तैयार और सुसज्जित हैं।पिछले साल दशकों में सबसे भीषण लड़ाई में कम से कम 20 भारतीय सेना के जवानों और कम से कम चार चीनी सैनिकों की मौत के बाद भारत चीन के साथ सीमा पर अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए आगे बढ़ा है। हालांकि दोनों देश बातचीत में लगे हुए हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jShcXW

कोई टिप्पणी नहीं