Breaking News

Bank Holidays : नवंबर के पहले हफ्ते में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट


त्योहारों के इस मौसमजारी है और 4 नवंबर को दिवाली का पावन ( festival of Diwali) पर्व है. अब अगर आपने अभी तक दिवाली जैसे त्योहार को मनाने के लिए अभी तक बैंक से जुड़ा हुआ काम नहीं किया है या अगले हफ्ते करने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कीजिए. नवंबर के पहले हफ्ते में देश के बैंक 5 दिन( banks will be closed for 5 days) बंद रहेंगे. आइए, जानते हैं कि नवंबर महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे...आपको बता दें कि इस साल 2021 के नवंबर महीने के दौरान देश के (17 days in the banks of the country will be closed) बैंकों में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके साथ ही, इसी नवंबर महीने में दिवाली, भाईदूज, छठ, गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार भी हैं, जिन पर बैंकों में अवकाश रहेगा. आपको यह भी बता दें कि नवंबर महीने में देश प्रत्येक राज्य में बैंक 17 दिन तक बंद नहीं रहेंगे. नवंबर महीने में पड़ रही कुछ छुट्टियां और त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.किस-किस तारीख को बैंक में रहेगी छुट्टी1 नवंबर : कन्नड़ राज्योत्सव/ Kut – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद3 नवंबर : नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद4 नवंबर : दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/काली पूजा– बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद5 नवंबर : दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा– अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद6 नवंबर : भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/ निंगोल चाकोबा– गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद7 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)10 नवंबर : छठ पूजा/सूर्य षष्ठी डाला छठ– पटना और रांची में बैंक बंद11 नवंबर : छठ पूजा – पटना में बैंक बंद12 नवंबर : वांगला उत्सव – शिलॉन्ग में बैंक बंद13 नंवबर : महीने का दूसरा शनिवार)14 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)19 नवंबर : गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद21 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)22 नवंबर : कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद23 नवंबर : सेंग कुट्सनेम – शिलॉन्ग में बैंक बंद27 नवंबर : महीने का चौथा शनिवार28 नवंबर : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pPxMf5

कोई टिप्पणी नहीं