Breaking News

तो क्या आज शाम तो राहुल-सोनिया को लगेगा एक और झटका, अमित शाह से मिलने जा रहे हैं ये कांग्रेसी नेता


पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले ‘अनौपचारिक रूप से’ मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहे जाने के एक पखवाड़े से भी कम समय में कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से मंगलवार देर शाम से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने की संभावना है।बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्होंने ‘अपमानित’ महसूस करने के बाद पद छोड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘भविष्य की राजनीति का विकल्प हमेशा होता है’ और वह उस विकल्प का इस्तेमाल करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच रहे हैं और सीधे शाह से मिलने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।अपने इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और पद छोडऩे के लिए कहा होता, तो मैं पद छोड़ देता। उन्होंने कहा था, ‘‘एक सैनिक के रूप में, मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है और पद कैसे छोडऩा है।’’

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kMPvk6

कोई टिप्पणी नहीं