Breaking News

रेप के बाद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी पीड़िता, फिर पुलिसवाले ने ही किया बार-बार रेप, प्रेग्नेंट हुई तो...


कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक रेप पीड़िता को जिस पर न्याय दिलाने का भरोसा था, उसी ने उसके साथ कई बार रेप किया। जब पीड़िता गर्भवती हो हुई तो माता-पिता को इस बारे में पता चला। इसके बाद बच्ची के पिता ने दक्षिण कन्नड़ के कदबा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद से आरोपी पुलिस कांस्टेबल लापता हो गया है। नाबालिग लड़की ने दो साल पहले कदबा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया । इसके बाद पुलिस कांस्टेबल मामले को लेकर लड़की से बातचीत करने उसके घर जाने लगा। पीड़िता के पिता ने शिकायत में उल्लेख किया है कि वह समान देने के बहाने उसके घर जाता था। आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता से वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा और उसका यौन शोषण करता रहा। शिकायत में कहा गया है कि जब लड़की साढ़े पांच महीने की गर्भवती हो गई, तब उसके मातापिता को इस बारे में पता चला और उसने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी ने लड़की से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। उसने उसके मातापिता से गर्भपात कराने के लिए कहा और इसके लिए पैसे देने का वादा किया। पिता की शिकायत में कहा गया है कि अब लड़की और उसकी मां 18 सितंबर से लापता हैं। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने उन्हें 35,000 रुपये डिजिटल ट्रांसफर किया और उन्होंने बेटी का गर्भपात कराया। इसके बाद आरोपी बेटी और मां को अपने साथ ले गया। बेटी मां ने शिकायतकर्ता को सूचित किया कि उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है। पिता ने पुलिस से आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने और यह भी पता लगाने को कहा है कि उसकी बेटी और पत्नी को कहां रखा गया है। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से भी की है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CUVnOu

कोई टिप्पणी नहीं